उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने नदियों की निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश, जिलों से मांगी हर घंटे की रिपोर्ट

प्रदेश में मौसम को लेकर बने हालातों को लेकर आज सीएम धामी ने सभी अधिकारियों के साथ आपदा कंट्रोल रूम में बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के साथ ही हालातों पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.

cm-dhami-held-a-meeting-in-the-disaster-control-room-regarding-weather-alert-in-uttarakhand
मौसम अलर्ट को लेकर सीएम धामी की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Oct 17, 2021, 8:46 PM IST

देहरादून:प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में हैं. जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. पर्यटक और तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों. जिलों से इन दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए. कोई घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए. रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए.

CM धामी ने नदियों की निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश.

पढ़ें-ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर

मुख्यमंत्री ने कहा नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए. आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें. ट्रेकर्स के बारे में पूरी सूचना रखी जाए. उनसे सम्पर्क रखें. लैंडस्लाइड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए. रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था हो.

पढ़ें-मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

मुख्यमंत्री ने कहा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूस्खलन आदि स्थिति में लोग कहीं फंसे न हों. आपदा बचाव और राहत संबंधी उपकरण सुचारू स्थिति में हों. मुख्यमंत्री ने कहा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है. यात्रियों और पर्यटकों से भी सावधानी रखने की अपील की जाए, परंतु किसी तरह के पैनिक की भी जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी, एसएसपी स्वयं मॉनिटरिंग करें. बैठक में सभी जिलाधिकारियों से पूरी जानकारी ली गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details