देहरादून: मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद से ही पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सीएम ने अधिकारियों को 30 दिन का एक टास्क पूरा करने को दिया है. इस टास्क के तहत राज्य में संचालित योजना और कार्यक्रमों (Uttarakhand Scheme and Program) के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति (Financial and Administrative Approval) को लेकर 15 अगस्त तक पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में उत्तराखंड शासन (Government of Uttarakhand) की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
जारी किए गए आदेशानुसार 15 अगस्त तक सभी विभाग के अधिकारियों को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसका मकसद तय समय पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति देना है. गौरतलब है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) में महज कुछ महीनों का ही समय बचा है. ऐसे में सरकार राज्य में संचालित हो रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:भू-कानून पर CM धामी का बड़ा बयान, लोगों के हित में जो होगा, लागू करेंगे