देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने को लेकर उद्यान विभाग को पहल करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास परिसर में भी मौन पालन किया गया था. जिससे पिछले 22 दिनों में ही करीब 40 किलो शहद का उत्पादन हुआ है. वही, जब मुख्यमंत्री आवास परिसर से शहद प्रसंस्करण का कार्य किया गया तो, उस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम धामी ने भी शहद का स्वाद चखा.
मुख्यमंत्री आवास में 40 किलो शहद का उत्पादन, धामी ने दिए मौन पालन को बढ़ावा देने के निर्देश
देहरादून में सीएम आवास परिसर में 40 किलो शहद का उत्पादन किया गया. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सीएम आवास पर शहद प्रसंस्करण का कार्य किया गया. इस दौरान धामी ने उद्यान विभाग को उत्तराखंड में मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए.
सीएम धामी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को कहा मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से कई आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है. साथ ही प्रदेश की पर्वतीय क्षेत्रों में मौन पालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जाने चाहिए. राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सदस्य अजय सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मौन पालन की जानकारी दी. उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित ने शहद किस तरह से निकाला जाता है, इसकी जानकारी धामी को दी.
ये भी पढ़ें:खाद्य विभाग ने रखा 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य, रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिए निर्देश
23 मार्च को धामी 2.0 सरकार के कार्यकाल को 1 साल का पूरा हो गया. इस मौके पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणा की थी. इन सभी घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए सीएम धामी ने कहा घोषणाओं को लागू किए जाने को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक कर 15 अप्रैल तक इसे इंप्लीमेंट किया जाए.