देहरादून: सशक्त उत्तराखंड @25 के तहत तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम धामी लगातार बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम धामी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किये गये अल्प, मध्य और दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही.
बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश की नई पर्यटन नीति के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की बात कही. विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं का आकलन करने के भी सीएम धामी ने निर्देश दिये. सीएम धामी ने कहा जिन योजनाओं में आम जनता का रुझान बढ़ रहा है इनमें अगर टॉप अप लोन या फिर सब्सिडी की राशि बढ़ाए जाने की जरूरत है तो इसका भी प्रस्ताव तैयार किया जाए. सीएम ने कहा जो जरूरतमंद लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं उनको सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाए. मुख्यमंत्री ने राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत बताई. सीएम धामी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने जिलों में भ्रमण के दौरान होम स्टे का इस्तेमाल करने की अपील की. इससे होम स्टे संचालकों को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को होम स्टे संचालकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही राज्य की प्रमुख वैलियों की भी पर्यटन के दृष्टिगत ब्रांडिंग की जानी चाहिए. इसके लिए सभी जिलों में स्थित घाटियों के महत्व और प्राकृतिक उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की बात सीएम धामी ने कही.
पढे़ं-Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 सालों का विभागों की ओर से जो रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसमें भविष्य की सभी संभावनाओं और चरणबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं. साल 2025 तक जिन कार्यों और योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उनके कार्य अभी से ही धरातल पर दिखने शुरू हो जाए. साथ ही सीएम ने साल 2030 तक के पूरे रोडमैप पर सुनियोजित तरीके से कार्य किये जाने के निर्देश दिए.
राज्य में पर्यटन को लेकर जो भी नई गतिविधियां की जा रही हैं और जिन जगहों पर की जा रही है उसका विभाग के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए. यही नहीं, राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में विभागों को आपसी तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी जो लक्ष्य तय किए गए हैं उन लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा. साथी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की जाएं. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बेहतर सड़क कनेक्टिविटी होना आवश्यक है.