देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में तमाम सुविधाओं की समीक्षा भी की.
मुख्यमंत्री ने इसके लिये एक्सपर्ट कमेटी गठित (Chardham Expert Committee) किये जाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हो रही मृत्यु के वास्तविक कारणों की भी सही स्थिति जनता के समक्ष रखी जाए. ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आवश्यक एहतियात बरतें. उन्होंने इसके लिये बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा.