देहरादून: विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले युवा पर्वतारोही मनीष कसनियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के पर्वतारोही मनीष कसनियाल को सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मनीष को एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बता दें कि 1 जून 2021 को सुबह पांच बजे मनीष ने टीम मेंबर मनीता प्रधान के साथ विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम लिखवाया था. इस अभियान के लिए मनीष 28 मार्च को दिल्ली से नेपाल को निकले थे. छह अप्रैल से मनीष ने इस अभियान के लिए कड़ा प्रशिक्षण लिया था. इस अभियान दल को केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.