उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सियासत, पर्यटन व्यवसायी ने बताया- ऊंट के मुंह में जीरा - Uttarakhand Tourism

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन उद्योग को बूस्टअप करने के लिए ₹200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा तो की है, जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं, पर्यटन व्यवसायियों ने इसे राहत का पैकेज बताया है.

Uttarakhand Tourism
Uttarakhand Tourism

By

Published : Jul 24, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 3:46 PM IST

देहरादून:पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड को कोरोना महामारी ने झकझोर कर रख दिया है. लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू ने पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन उद्योग को बूस्टअप करने के लिए ₹200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जिसके बाद पर्यटन उद्यमियों को एक उम्मीद की किरण नजर आई है. तो वहीं, विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस ने इस आर्थिक पैकेज को प्रदेशवासियों के साथ छलावा करार दिया है. कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि भाजपा सरकार अलग-अलग मुख्यमंत्री बदलकर इस तरह के दावे करती हैं. इससे पहले तीरथ सरकार 230 करोड़ का आर्थिक पैकेज ऐलान करके गई थी, उसी को धामी सरकार ने 200 करोड़ का कर दिया है.

CM धामी के 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सियासत

नवीन जोशी ने कहा कि ₹230 करोड़ के आर्थिक पैकेज में प्रत्येक पर्यटन कर्मी को ₹2500 दिये जाने थे लेकिन जिसे धामी सरकार ने उस धनराशि को घटाकर ₹2000 कर दिया है. धामी सरकार को पर्यटन उद्यमियों को राहत देने का दावा झूठा है. क्योंकि, अगर सरकार वाकई में पर्यटन उद्यमियों की मदद करना चाहती है, तो यह धनराशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करती.

पढ़ें-उत्तराखंड में लगेगा देश का पहला बायनरी जियोथर्मल पावर प्लांट, जानिए खासियत

उधर, पर्यटन व्यवसायियों ने सरकार के इस पैकेज का स्वागत तो किया है, लेकिन उनके लिए यह राहत बहुत कम है. हॉक्स फ्लाई एडवेंचर के बिजनेस मैनेजर गुलशन कुमार का कहना है कि सरकार द्वारा ₹200 करोड़ के पैकेज की घोषणा कर पर्यटन व्यवसायियों को उम्मीद दी गई है, निश्चित तौर से इसका फायदा पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए कारगर साबित होगा. उनका कहना है कि सरकार को जमीनी स्तर के व्यवसायियों को थोड़ी और मदद करनी चाहिए.

ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध रमेश सेमवाल का कहना है कि सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज का लाभ जरूरतमंद और वास्तविक लोगों तक नहीं पहुंच पाता है, केवल जिन लोगों की पहुंच है. इसका लाभ उन्हीं को ही मिल पाता है. उनका कहना है कि पर्यटन व्यवसायियों के लिए यह राहत बहुत कम है. उन्होंने पिछले साल का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार द्वारा ₹1000 ट्रैकर्स को आर्थिक सहायता दी गई थी, लेकिन सभी ट्रैकर्स ने इस आर्थिक सहायता को लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उनके लिए ये सहायता बहुत कम थी.

पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि

आर्थिक पैकेज को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पर्यटन व्यवसायियों की पीड़ा को समझा है. ₹200 करोड़ के इस पैकेज से पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की आर्थिकी को भी एक सहारा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ी इकोनॉमी पर्यटन पर आधारित है. सरकार द्वारा प्रदेश के इस बड़े तबके को राहत देने का काम किया गया है.

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कोरोना काल में नुकसान झेल चुके लोगों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने पर्यटन और चारधाम यात्रा से संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ₹200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ये पैकेज पूर्व सीएम तीरथ के पैकेज से ₹30 करोड़ कम है. तीरथ ने 9 जून 2021 को ₹230 करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. उस पैकेज के हिसाब से प्रति व्यक्ति ₹2500 बनते थे. सीएम धामी के आर्थिक पैकेज से प्रति व्यक्ति ₹2000 ही बनते हैं.

Last Updated : Jul 24, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details