देहरादूनः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों की पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून द्वारा विकसित किए गए एप 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' को भी लॉन्च किया. साथ ही ओडीएफ प्लस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए हरिद्वार और टिहरी जबकि 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सबसे अधिक श्रमदान करने के लिए देहरादून और उधमसिंह नगर को पुरस्कृत किया.
खत्म हुआ युवाओं का इंतजार, सीएम धामी ने बांटे ज्वाइनिंग लेटर , 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' एप किया लॉन्च - स्वच्छता ही सेवा अभियान
CM Dhami distributed appointment letters सीएम धामी ने विभिन्न नगर निकायों की पालिका अकेन्द्रीयित सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके अलावा सीएम धामी ने दून नगर निगम के 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' एप को भी लॉन्च किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2023, 6:22 PM IST
चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा कि इन पदों पर नियुक्तियां होने से जनता की परेशानियां दूर होंगी और कार्यों में भी तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने कार्यों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं, तो इससे मन में संतोष का भाव आता है. उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही हैं. अपर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को रिक्त पदों का संज्ञान लेकर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में स्वच्छता पखवाड़ा, जगह-जगह सफाई अभियान, सीएम धामी ने हल्द्वानी में लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों से देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में जो अभियान चल रहा है, उसमें हाल में ही रोजगार मेले की कड़ी जुड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है.