उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पहली बार प्रदेश को 1376 नर्सिंग अधिकारी मिले हैं. जिनमें से 200 नर्सिंग अधिकारियों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सीएम धामी ने है नर्सिंग अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा स्वास्थ्य जागरूकता के साथ जन सेवा का दायित्व नर्सिंग अधिकारियों पर है.

Etv Bharat
सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 6:26 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम के दौरान चयनित 1376 अभ्यर्थियों में से 200 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे शेष सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि चयनित सभी नर्सिंग अधिकारी लगन व कड़ी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा नर्सिंग अधिकारी का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है. ग्राउंड लेवल पर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मुद्दों पर जनता को शिक्षित करने का दायित्व भी नर्सिंग अधिकारियों पर है. आपातकालीन स्थितियों में आपकी तत्परता और उत्कृष्टता लोगों के लिए जीवन रक्षा का कार्य करती है. उन्होंने कहा हमारी डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं.

पढे़ं-'हमकैं चैं आपण अधिकार' आज देहरादून में गरजेंगे लोग, यहां से गुजरेगी 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली'

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ’आयुष्मान भारत योजना’ प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हुई है. राज्य में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले,इसके लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवाएं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई हैं. सरकार जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है. गर्भवती महिलाओं के लिए ’’जननी सुरक्षा योजना’’ संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

पढे़ं-देहरादून में भाजयुमो की विशाल युवा पदयात्रा, 'मोदी है ना' के नारों से गूंजी राजधानी, सीएम धामी ने गिनाये केंद्र के बड़े फैसले

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा स्वास्थ्य विभाग को 13 वर्ष के उपरांत 1376 नर्सिंग अधिकारी मिले हैं. उन्होंने कहा सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों के पहले पांच साल राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सेवायें देनी होगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड 42 स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन पर राज्य को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details