देहरादून: सीएम धामी ने मंगलवार 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसमें 15 सहायक लेखाकार और 11 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं. नियुक्ति पत्र हाथों में आने पर अभ्यर्थी खुश नजर आए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित सभी कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे. राज्य के विकास और जनसेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनगिनत जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. नव नियुक्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले.