देहरादून: उत्तराखंड को साल 2025 तक सशक्त उत्तराखंड बनाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सीएम ने पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की ओर से तैयार अल्प, मध्य और दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीएम ने दोनों विभागों के अधिकारियों को सशक्त उत्तराखंड @25 बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा सशक्त उत्तराखंड के तहत विभाग अपने-अपने अगले 10 सालों के रोडमैप पर चर्चा कर रहे हैं. लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सड़कों में रोड सेफ्टी के काम, गड्ढा मुक्त सड़कें करने का काम, जर्जर पुल समेत संबंधित तमाम विषयों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आपदा की स्थिति में पीडब्ल्यूडी, जगह जगह पर जेसीबी तैनात करें, ताकि अगर मार्ग अवरूद्ध होते हैं तो उसे खोलने का काम किया जा सके. इसके साथ ही आपदा और चारधाम यात्रा को देखते हुए विभाग अपनी पूरी तैयारी करके रखें, ताकि जनता और यात्रियों को दिक्कत न हो.
पढ़ें-Watch: गंगा में स्नान कर रहा था कांवड़िया, तभी अचानक पड़ गया मिर्गी का दौरा, SDRF ने बचाई जान
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास, मन्दिर माला मिशन के तहत हो रहे कार्यों, विभिन्न शहरों के विकास एवं भविष्य की सम्भावनाओं को देखते हुए सड़कों के निर्माण एवं विस्तार की दिशा में कार्य किये जाए. तकनीकी सर्वें के साथ सड़कों के विकास के सुनियोजित तरीके से कार्य किये जाएं. मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के साथ ही ड्रेनेज की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बारिश से प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर सड़क बाधित होने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिये कि बारिश के कारण यदि सड़क बाधित होती है तो, उनको तुरंत सुचारू करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं रखी जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा सभी पुराने पुलों का भी सर्वे किया जाए. सड़क निर्माण के लिए विभिन्न स्थानों पर जो वन भूमि के प्रकरण चल रहे हैं, उनके समाधान के लिए कार्यों में और तेजी लाई जाय. मुख्यमंत्री ने कहा सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण से संबंधित जो भी कार्य चल रहे हैं, वे सभी निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाए.