उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, राज्य के हालातों की ली जानकारी - CM Dhami reached the disaster control room

सीएम धामी आज अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम धामी ने राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिये.

Etv Bharat
सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 10, 2023, 9:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश तमाम जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसे देखते हुए सोमवार को पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बातचीत कर प्रदेश की स्थितियों का जानकारी ली. इसके बाद प्रदेश भर में जारी बारिश की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने सीएम धामी अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. इस औचक निरीक्षण के दौरान कम धामी ने प्रदेश हर की स्थितियां की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी ने कहा अधिकारी हर समय कॉल को उठाये. साथ ही तत्काल रिस्पॉन्स करें. उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनते रहे हैं. यही नहीं, मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों की स्थिति बद से बदत्तर हो जाती है. मानसून सीजन की दस्तक के बाद से तमाम जगहों पर आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यही नहीं, प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया.

पढे़ं-पीएम मोदी ने सीएम धामी को मिलाया फोन, बारिश से उत्तराखंड के हालात की जानकारी ली

दरअसल, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी और पार्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. यही नहीं, मौसम विभाग ने इस दौरान पर्वती क्षेत्र में भूस्खलन की भी संभावना जताई है. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान सावधानी बरतें जरूरत हो तभी यात्रा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details