उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके - CM Dhami dances to the beat of drum

खटीमा में मतदान करने के बाद सीएम धामी आज देहरादून भाजपा कार्यलय पहुंचे. यहां सीएम धामी ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दिये. इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दिये. सीएम धामी ने कहा कि इस बार 60 पार.

cm-pushkar-dhami-dances-to-the-beat-of-drum-in-dehradun-bjp-office
वोटिंग के बाद कार्यकर्ताओं के साथ रिलेक्स मूड में सीएम धामी

By

Published : Feb 15, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 4:58 PM IST

देहरादून: 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी भी कार्यकर्ताओं के साथ बैंड बाजे की धुन पर थिरकते नजर आये. साथ ही सीएम धामी ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार जताया. सीएम धामी ने मतदान को भाजपा के पक्ष में बताया.

भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हुए 64.29 फीसदी मतदान को स्वस्थ लोकतंत्र का एक परिचय बताया. सीएम धामी ने कहा यह मतदान भाजपा के पक्ष में हुआ है, जो 10 मार्च को स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

वोटिंग के बाद कार्यकर्ताओं के साथ रिलेक्स मूड में सीएम धामी

पढ़ें-उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

भाजपा मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर भी थिरके. इस दौरान सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखाई दिये.

पढ़ें-गले में BJP का पटका डाल CM धामी ने डाला वोट, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन


संजय गुप्ता पर क्या बोले सीएम धामी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ विधायक संजय गुप्ता द्वारा वायरल हो रहे वीडियो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बात की. उन्होंने कहा ये वीडियो बिल्कुल नया है. इसकी सत्यता का कोई प्रमाण नहीं है. उन्होंने कहा अगर इस तरह का कोई काम हुआ है तो उस पर ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: मतदान प्रतिशत देख गदगद हुईं राजनीतिक पार्टियां, जनता का जताया आभार


अन्य राज्यों में जाएंगे मुख्यमंत्री:ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा लंबे समय से चुनाव प्रचार में युद्ध स्तर पर लगे रहने के बाद अब मतदान के बाद थोड़ा रिलैक्स हुए हैं. वह आगामी 10 मार्च तक अपने संगठन की रणनीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही प्रदेश में आगे किस तरह से कामकाज होना चाहिए इस पर चर्चा करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि संगठन उनका उपयोग अन्य राज्यों में भी करेगा. वह अब अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में जाएंगे.

Last Updated : Feb 15, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details