देहरादून: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला की मेनका गुंज्याल और कला बड़ाल (Maneka Gunjyal and Kala Badal) ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. दोनों ने 21 हजार फीट ऊंची माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी को फतेह किया है. दोनों की इस उपलब्धि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया ''उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ (धारचूला) की बेटियां मेनका गुंज्याल और कला बड़ाल ने 21 हजार फीट ऊंची माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी (Harnam Singh Tibba Peak) को फतेह करने पर बहुत-बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाए. हमारी बेटियों के पहाड़ से बुलंद हौसलों के सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं''.
ये भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल
बता दें कि नेपाल चीन सीमा से लगे धारचूला क्षेत्र की मेनका और कला बड़ाल ने लद्दाख और हिमाचल की सरहद से लगने वाले जिंगजिबार के पास 5,600 मीटर ऊंची चोटी माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह की है. उनके साथ नौ अन्य पर्वतारोही भी मौजूद थे. चोटी फतह कर उन्होंने तिरंगा भी लहराया.
विक्रांत सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय पर्वतारोहियों के दल ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत लद्दाख और हिमाचल की सीमा (Ladakh and Himachal border) से लगे जिले लाहौल स्पीति के जिंगजिंगबार में हरनाम सिंह टिब्बा चोटी को फतह किया. पर्वतारोहियों के दल में धारचूला के जयकोट निवासी, कला बड़ाल और गुंजी निवासी मेनका गुंज्याल भी शामिल थी. दोनों की उपलब्धि पर धारचूला और पिथौरागढ़ में खुशी की लहर है.