सीएम धामी ने की बिलावल भुट्टे के बयान की निंदा देहरादून: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के पीएम मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की चारों ओर निंदा हो रही है. आज बीजेपी बिलावल के बयान के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बिलावल के बयान की कड़ी निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो जैसे लोगों का नाम भी नहीं लेना चाहता हूं. सीएम ने कहा कि बिलावल भुट्टो जैसे लोग वंशवाद जैसी बुराई के प्रतीक हैं.
सीएम धामी ने कहा कि आज पीएम मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. बिलावल का इस तरह का बयान हमारे देश के 135 करोड़ लोगों का अपमान है. सीएम धामी ने कहा कि भुट्टो का बयान पाकिस्तान की खोखली स्थिति से ध्यान बंटाने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें: बिलावल के बयान से खफा भाजपा आज पूरे देश में करेगी विरोध प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज (17 दिसंबर) देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का कहना है कि "देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंक रहे हैं और बिलावल भुट्टो के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने में जुटे हैं. गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने सारी हदें पार कर दीं. भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.'