उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, संबोधन में योगी को बता दिया प्रधानमंत्री - फिसली सीएम धामी की जुबान

मसूरी गोलीकांड की बरसी पर सीएम धामी मसूरी पहुंचे. यहां संबोधन के दौरान सीएम धामी की जुबान फिसल गई. सीएम धामी ने योगी आदित्यनाथ को पीएम बता दिया. हालांकि तुरंत ही उन्होंने इसे ठीक भी कर लिया था.

CM Dhami called Yogi Adityanath as PM
संबोधन में फिसली सीएम धामी की जुबान

By

Published : Sep 2, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:17 PM IST

मसूरी:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी दौरे (CM Pushkar Singh Dhami on Mussoorie tour) पर रहे. इस दौरान उन्होंने मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी (28th anniversary of Mussoorie shooting) पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि (CM Dhami paid tribute to the agitators) दी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जुबान फिसल (Cm Pushkar Singh Dhami tongue slipped) गई. संबोधन के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बोल (CM Dhami calls Yogi Adityanath PM) दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने तुंरत ही अपनी गलती को सुधारते हुए अपनी बात पूरी की.

मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी शहीद स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शहीद स्थल पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद परिवारों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर कई संगठनों ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड अमर शहीदों के कारण ही मिला है. शहीदों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

संबोधन में फिसली सीएम धामी की जुबान
पढे़ं- उत्तराखंड BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, केंद्रीय हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट, हो रहा डैमेज कंट्रोल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर सभी व्यवस्थाएं हल्के हल्के पटरी पर लौट रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस बार चारधाम और कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे हैं. जिसके लिए सरकार द्वारा विशेष इंतजाम किया गये. यह पहली बार है कि कांवड़ यात्रा के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा बजट दिया गया था. इससे पूर्व ये बजट नहीं दिया जाता था.

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण की पत्रावली राज्यपाल द्वारा सरकार को वापस कर दी गई है. इस पर दोबारा से संशोधन करके अनुमति के लिए राज्यपाल को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जिनके सहयोग से लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत उत्तराखंड का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के 30 प्रतिशत आरक्षण पर उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सरकार उच्चतम न्यायालय में पैरवी करने जा रही है.
पढे़ं-उत्तराखंड विस में हुई नियुक्तियों की होगी हाई लेवल जांच, CM धामी ने स्पीकर को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भी उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की जनसंख्या 1 करोड़ 25 लाख है. परंतु बाहर से आने वाले पर्यटकों के बाद यहां पर 7 करोड़ से ज्यादा लोग हो जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मूलभूत सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जाना है. जिसके लिए उन्होंने बजट की मांग की है. उन्होंने मसूरी के बनने वाले गढ़वाल महासभा के लिए भी बजट देने की घोषणा की. उन्होंने कहा सरकार अकेले कोई भी काम नहीं कर सकती है. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का साथ जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के आंदोलन को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया जाए जो मसूरी के शहीद स्थल पर प्रदर्शित की जाए. जिससे आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड के आंदोलन और उत्तराखंड के इतिहास के बारे में बताया जा सके.
पढे़ं-संवैधानिक अधिकारों को चुनौती देती उत्तराखंड विधानसभा की नियुक्तियां, जानिए नियमावली

उन्होंने मसूरी के शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के विस्थापन की भी घोषणा की थी. जिसको लेकर उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि जल्द शिफन कोर्ट के लोगों के लिए बनने वाले आवास के लिए भूमि चिन्हित कर सरकार को प्रस्ताव भेजे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. उत्तराखंड को विशेष राज्य बनाए जाने को लेकर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details