देहरादून: 5 अगस्त को भाजपा संगठन और सरकार ऐतिहासिक दिन बता रही है. 5 अगस्त को देश में दो बड़े फैसले लिए गए थे. इसमें पहला फैसला 5 अगस्त 2019 को लिया गया. इस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया. साथ ही 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रखी गई. ये दोनों की बीजेपी के मुख्य एजेंडे में शामिल थे. जिनके पूरा होने के कारण बीजेपी पांच अगस्त को ऐतिहासिक दिन बता रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 को देश के अंदर एक संविधान, एक निशान और एक प्रधान पूरी तरह से लागू हो पाया है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. जिनके नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई है. जिसके बाद देश में एक नये अध्याय शुरुआत हुई. जिसका इंतजार देश की आजादी से किया जा रहा था. ऐसे में देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सही मायने में एक हुआ है.