उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक है पांच अगस्त का दिन, आज ही दिन हटाई गई धारा 370, रखी गई राम मंदिर की नींव - Historical decisions of BJP on 5th August

5 अगस्त के दिन ही देश में दो बड़े फैसले लिये गये. इसमें धारा 370 हटाने और राम मंदिर की नींव बड़ा फैसला है. इस खास दिन को बीजेपी अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रही है. सीएम धामी ने पांच अगसत् को ऐतिहासिक दिन बतााया.

Historical decisions of BJP on 5th August
ऐतिहासिक है पांच अगस्त का दिन

By

Published : Aug 5, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 3:44 PM IST

देहरादून: 5 अगस्त को भाजपा संगठन और सरकार ऐतिहासिक दिन बता रही है. 5 अगस्त को देश में दो बड़े फैसले लिए गए थे. इसमें पहला फैसला 5 अगस्त 2019 को लिया गया. इस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया. साथ ही 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रखी गई. ये दोनों की बीजेपी के मुख्य एजेंडे में शामिल थे. जिनके पूरा होने के कारण बीजेपी पांच अगस्त को ऐतिहासिक दिन बता रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 को देश के अंदर एक संविधान, एक निशान और एक प्रधान पूरी तरह से लागू हो पाया है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. जिनके नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई है. जिसके बाद देश में एक नये अध्याय शुरुआत हुई. जिसका इंतजार देश की आजादी से किया जा रहा था. ऐसे में देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सही मायने में एक हुआ है.

पढ़ें-रामनगर में सीएम धामी के दौरे का विरोध, यूथ कांग्रेस ने लहराये काले गुब्बारे, हिरासत में लिये गये 2 दर्जन कार्यकर्ता

साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण निर्माण पर भी सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी. सीएम धामी ने कहा 5 अगस्त 2020 को भव्य राम मंदिर की नींव रखी गई. राम मंदिर की नींव रखे जाने को तीन साल का वक्त हो गया है, जिसको लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम है. अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बन रहा है. जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. सीएम धामी ने कहा राम भक्त और राष्ट्र भक्त लंबे समय से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 5, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details