मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी नें मसूरी के भद्रराज मेले में प्रतिभाग किया. इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने भगवान भद्रराज का आशीर्वाद लिया. भद्रराज मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भद्वाराज समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का फूल माला, शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया. इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक गीतों पर लोक कलाकारों और स्स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया.
मसूरी के भद्रराज मेले में CM धामी ने की शिरकत, कैबिनेट मंत्री के साथ जमकर थिरके - Bhadraraj Fair of Mussoorie
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के भद्रराज मेले में पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ मौजूद रहे. मेले के दौरान जनता को सीएम धामी ने संबोधित किया.
मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांग प्रपत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भद्वराज मंदिर चार विधानसभाओं का संगम है. यह मसूरी, विकासनगर, धनोल्टी और सहसपुर से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा मेले का आयोजन आपसी मिलन के लिए होता है. इसमें सभी वर्गों के लोग एक दूसरे से मिलते हैं. इस तरीके का आयोजन होने चाहिए. उन्होंने कहा वर्तमान का आधुनिक तकनीक काफी तेजी से विकसित हुई है. जिसके कारण लोग मेले जैसे आयोजनों से दूर हो रहे हैं.
पढ़ें-खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद
इस मौके पर सीएम धामी ने दुधली डिबागी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए वित्त की स्वीकृति देने की भी घोषणा की. वहीं, भद्रराज मेले को राजकीय मेले के तहत अनुदान देने की भी घोषणा सीएम धामी ने की. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है. जिसके लिए वह प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा 2025 में उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो जाएगा तो हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ राज्यों में उत्तराखंड का नाम होगा.