देहरादून:उत्तराखंड में रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने युवाओं को संदेश देते हुए भविष्य में पारदर्शी परीक्षाएं कराने की बात कही है. यही नहीं जल्द ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर (calendar of competitive exams) जारी करते हुए समय बद्ध तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने का आश्वासन भी दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से कहा कि अब भर्ती परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी. सरकार ने जो निर्णय लिया है, उस पर सरकार खरा उतरने जा रही है. ऐसे में अक्टूबर माह से भर्ती परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अक्टूबर माह तक विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षाएं (recruitment examinations) शुरू हो जाएंगी और दिसंबर माह तक भर्ती परीक्षाओं का खत्म होने का कैलेंडर भी जारी हो जाएगा. अब राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो पाएंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि अब भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं होगी.