देहरादून: भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की जो परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के जरिए होनी हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का बयान है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा (recruitment calendar) और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी.
CM धामी बोले- UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं - रद्द हुई परीक्षाएं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) एक सप्ताह के भीतर भर्ती कैलेंडर (recruitment calendar) जारी करेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की रद्द हुई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से दिसंबर में होंगी.
यूकेएसएसएससी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा का पेपर लीक होने के साथ ही यूकेएसएसएससी से जुड़ी अन्य परीक्षाओं में जो धांधली हुई है, उसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीती कैबिनेट बैठक में यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं रद्द कर दी थी. साथ ही फैसला लिया था कि यूकेएसएसएससी की रद्द हुई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाएंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर
वहीं सरकार ने आज परीक्षाओं की तारीखों को लेकर भी फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी. ऐसे में जो युवा लंबे समय से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उनके लिए अच्छा मौका है.