उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने युवाओं को किया संबोधित, बोले- जो भी संकल्प लिया है, उसमें विकल्प न आने दें - देहरादून ताजा समाचार टुडे

देहरादून में सोमवार को यूथ कैन लीड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शिरकत की थी. इन दौरान दोनों ने युवाओं से उनके भविष्य को लेकर चर्चा की.

Youth Can Lead program
यूथ कैन लीड

By

Published : Dec 21, 2021, 6:30 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार शाम को यूथ कैन लीड कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को संबोधिक किया. इस दौरान सीएम धामी ने युवाओं से कहा कि उनमें अपने कार्य के प्रति जुनून होना चाहिए, अपने जीवन में उन्होंने जो भी संकल्प लिया है, उसमें विकल्प न आने दें. संकल्प में विकल्प आने से भटकाव आने लगता है. लगातार चलने से निश्चित ही सफलता मिलती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता के साथ कार्य करना होगा, किसी की भी प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकता, मनुष्य नहीं उसका कार्य एवं व्यवहार बोलता है. इस मौके पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है. आदि शंकराचार्य ने कर्नाटक में श्रृंगेरी , बदरीनाथ और केदारनाथ में धर्म पुनरोत्थान का कार्य कर कर्नाटक और उत्तराखंड को जोड़ने का काम किया है.

पढ़ें-आखिरकार हो गया यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि भी है. इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट होने वाले सैन्य अफसरों में 10 प्रतिशत उत्तराखंड के होते हैं, जबकि राष्ट्रीय जनसंख्या में उत्तराखंड का औसत 1 प्रतिशत ही है. उत्तराखंड की भूमि ने देश का पहला सीडीएस दिया है, इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का भी स्मरण कर नमन किया.

तेजस्वी सूर्या ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 5 माह में 5 वर्ष के बराबर कार्य किया है, वे युवा राजनीति के प्रेरणास्त्रोत बन गये हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उन्हें राजनीति का हिस्सा बनना होगा, अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा. यह जन सेवा का आधार भी है. उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें देश के विकास में भागीदार बनना होगा. सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछले सात साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बदलाव आया है. हमारे धार्मिक आस्था के केन्द्रों के पुनरूद्धार के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, हवाई सेवा, रेल, खेल हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details