देहरादून: एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप में भारत जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात हो रही है. क्रिकेट प्रेमी, नेता, अभिनेता सभी भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों को बधाई दे रहे हैं. एशिया कप में जीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया है.
सीएम धामी ने जीत को बताया ऐतिहासिक:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्श पर पोस्ट किया. जिसमें सीएम धामी ने लिखा भारत ने एशिया कप के निर्णायक मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त देते हुए 8वीं बार "एशिया कप" पर कब्जा किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई.
ये भी पढ़ें:Asia Cup 2023 में चमके कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, इन अवॉर्ड्स पर कब्जा कर वर्ल्ड कप से पहले जमाई धाक