देहरादून: एशियन गेम्स 2023 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल और किशोर जेना ने रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. जिसके बाद खिलाड़ियों को नेता और आम जनता द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने खिलाड़ियों को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम धामी बोले नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार पर गर्व:सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर जानकारी देते हुए कहा कि शानदार प्रदर्शन कर एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल और किशोर जेना ने रजत पदक हासिल किया है. उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि मां भारती का मानवर्धन करती यह उपलब्धि सभी देशवासियों को गौरवान्वित कर रही है.