देहरादून:दो अक्टूबर को मुंबई से शुरू हुई प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची. साइकिल यात्रियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस अवसर पर अभिनेत्री दाया मिर्जा भी पहुंचीं. उनके यहां पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दीया मिर्जा ने साइकिल यात्रा को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब प्रमोट किया. देहरादून पहुंची प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा का सीएम धामी ने स्वागत किया.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा हमारी इकोलॉजी, पर्यावरण, वन संपदा हमारी सबसे बड़ी सम्पति है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी भी सबसे बड़ी है. हम लोगों को विशेषकर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण के लिए जागरूक करना होगा. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास पर भी उन्होंने बल दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके द्वारा किये जाने वाले प्रयासों का भी सम्मान है.
पढे़ं-CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, तीन माह में लाएंगे नई पर्यटन नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में गौरा देवी, सुंदरलाल बहुगुणा, जैसे महान पर्यावरणविद् हुए हैं, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी पर्यावरण के प्रहरी तो हैं ही साथ ही हमारे लिए विशेष गौरव की बात है कि वह समय समय पर हमारा मार्गदर्शन भी करते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी के नेतृत्व में 7 राज्यों से गुजरी 40 दिवसीय प्रगति से प्रकृति पथ यात्रा पूरे उत्तराखंड के लिए भी एक उपलब्धि है. जिसके माध्यम से उन्होंने यात्रा मार्ग में अपने संवाद से हजारों लोगों के मन में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाई. इस यात्रा के दौरान हुए अविस्मरणीय अनुभव निश्चित रूप से उत्तराखंड के विकास में उत्प्रेरक का काम करेंगे.