उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनजाति महोत्सव में जमकर थिरके CM धामी और अर्जुन मुंडा, देखते रह गए दर्शक - Union Minister Arjun Munda

जनजाति महोत्सव में पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी जमकर थिरके. इस दौरान लोक कलाकार अपने बीच सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री को डांस करता देख काफी खुश नजर आए.

Uttarakhand
Uttarakhand

By

Published : Nov 12, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 3:50 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के ओएनजीसी आंबेडकर मैदान में जनजाति महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची हुई है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने को रोक नहीं सके और कलाकारों के साथ जमकर डांस करते दिखाई दिए. सीएम का साथ देते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी जमकर थिरके.

कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई. इस दौरान लोक कलाकार अपने बीच सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री को डांस करता देख काफी खुश नजर आए. विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने देर रात तक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुतियों से समा बांधा.

जनजाति महोत्सव में जमकर थिरके CM धामी और अर्जुन मुंडा.

पढ़ें-ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर और उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय जनजाति महोत्सव का आयोजन किया गया है. राजधानी देहरादून के ओएनजीसी आंबेडकर मैदान में यह महोत्सव चल रहा है. इसमें केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया.

Last Updated : Nov 12, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details