देहरादून:देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने आखिरकार महाराष्ट्र में सरकार बना ही दी. पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली. वहीं, एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. ये पूरा ताम-झाम एक रात में ही हो गया.
सुबह आठ बजे दोनों नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रदेश में बीजेपी के नेता इस पूरे प्रकरण को बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद के रूप में भी देख रहे हैं. क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव के बाद और परिणाम से पहले देवेंद्र फडणवीस अपनी जीत की मंगल कामना के लिए बाबा केदार के दर पर पहुंचे थे.
यूं तो चुनावी जीत की कामना लेकर बाबा केदार के द्वार पर आने वाले फडणवीस पहले राजनेता नहीं हैं. इससे पहले भी चुनावों में मतदान से पहले और मतदान के बाद भी कई बड़े नेता बाबा केदार के दर पर माथा टेक चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं.