उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: सीएम की राह देखते रह गए बच्चे, हुए मायूस - जीआईसी बुल्लावाला डोईवाला समाचार

राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के न पहुंचने से छात्र काफी मायूस हो गए. वहीं कार्यक्रम में छात्रों के प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही बटोरी.

gic college bullawala doiwala updates, राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला डोईवाला न्यूज
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम.

By

Published : Jan 20, 2020, 9:06 PM IST

डोईवाला: राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन दिल्ली में एक कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए. सीएम के आने की खबर के चलते छात्रों ने विशेष तैयारियां की थी. लेकिन सीएम के नहीं पहुंचने पर बच्चों के चेहरे पे मायूसी साफ दिख रही थी.

वहीं सीएम ने अपनी जगह अपने विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार, राज्यमंत्री करण बोरा को कार्यक्रम में भेजा था. लेकिन इन अतिथियों की मौजूदगी भी छात्रों की मायूसी दूर नहीं कर पाई. वहीं बात कार्यक्रम की करें तो छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. 'रामी बौराणी' नाटक की प्रस्तुति को खूब सराहा गया. साथ ही बेहतर अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं आ पाए. धीरेंद्र पंवार ने कहा कि स्कूल के छात्र बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल का रिपोर्ट कार्ड भी सराहनीय है.

यह भी पढ़ें-लापता जवान को लेकर उत्तराखंड में बढ़ा लोगों का आक्रोश, पूर्व सैनिकों ने की संयम बरतने की अपील

वहीं प्रधानाचार्य बिजेंद्र नेगी ने बताया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के सापेक्ष अध्यापकों की भारी कमी है और उन्होंने स्कूल में स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की, जिससे पठन-पाठन में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व शिक्षा निदेशक एस एस राणा, जिला शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार, उपखंड शिक्षा अधिकारी अनिता चौहान, प्रधानाचार्य विजेंद्र नेगी, शिक्षक डीएस रौतेला पूर्व प्रधान परमिंदर के अलावा तमाम ग्रामीण और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details