देहरादून:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इसमें उत्तराखंड के दो शिक्षकों को चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों अध्यापकों को बधाई दी है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा की गई है. देशभर से कुल 47 शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. इसमें उत्तराखंड से गवर्नमेंट हाईस्कूल पुडकुनी कपकोट बागेश्वर के प्रिंसिपल डॉ. केवलानंद कांडपाल और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कालसी की वाइस प्रिंसिपल सुधा पैन्यूली का चयन किया गया है.