उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम ने दी बधाई - kewalanand kandpal teacher award

उत्तराखंड के दो शिक्षकों को वर्ष 2020 राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है.

teacher
राष्ट्रीय पुरस्कार

By

Published : Aug 22, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 1:18 PM IST

देहरादून:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इसमें उत्तराखंड के दो शिक्षकों को चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों अध्यापकों को बधाई दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा की गई है. देशभर से कुल 47 शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. इसमें उत्तराखंड से गवर्नमेंट हाईस्कूल पुडकुनी कपकोट बागेश्वर के प्रिंसिपल डॉ. केवलानंद कांडपाल और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कालसी की वाइस प्रिंसिपल सुधा पैन्यूली का चयन किया गया है.

पढ़ें:कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हमारे इन अध्यापकों ने देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने इस सम्मान को अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायी बताया है. उन्होंने कहा कि देश में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में सम्मानित होने वाली सुश्री सुधा पैन्यूली पहली अध्यापिका हैं. यह भी प्रदेश के लिए गर्व की बात है.

गौर हो कि गवर्नमेंट हाईस्कूल पुडकुनी के प्रिंसिपल डॉ. केवलानंद कांडपाल को वर्ष 2012 में शैलेश मटियानी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details