उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में CM हुए शामिल, किया पौधरोपण - डोईवाला हिंदी समाचार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पिता की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया.

doiwala
विधानसभा अध्यक्ष के पिता की पुण्यतिथि

By

Published : Jul 27, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:26 PM IST

डोईवाला: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पिता स्व. मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. वहीं, इस दौरान CM धामी ने पौधरोपण भी किया.

डोईवाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामाजिक कार्यकर्ता और विधानसभा अध्यक्ष के पिता स्व. मांगेराम अग्रवाल की 18वीं पुण्यतिथि में पहुंचे. इस दौरान CM धामी ने कहा कि स्व. मांगेराम अग्रवाल संघ में रहकर प्रचारक के रूप में कार्य करते थे. साथ ही गरीबों की खूब मदद करते थे. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

विधानसभा अध्यक्ष के पिता की पुण्यतिथि

ये भी पढ़ें:'ऐसी कलम चलेगी कि रात को नींद नहीं आएगी', लापरवाह अफसरों को हरक सिंह की सीधी चेतावनी

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता का सामाजिक क्षेत्र में खासा योगदान रहा. उनके द्वारा संघ प्रचारक के रूप में किया गया कार्य कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्ही के दिए संस्कार आज हमारे काम आ रहे हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग, कोरोना वारियर्स और डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details