देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद उत्तराखंड में सियासी हलचल बढ़ने लगी है. आम आदमी पार्टी पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने खुद एक ऑडियो संदेश के माध्यम से प्रदेश की जनता से बातचीत कर उनका हालचाल जाना है. साथ ही उत्तराखंड में विकास को लेकर भी कई वादे किए हैं.
इस ऑडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम सब मिलकर देवभूमि को नई दिल्ली की तर्ज पर विकसित करेंगे. साथ ही उन्होंने इस ऑडियो के माध्यम से लोगों से कोरोना का हाल जाना और दिल्ली में कोरोना के लिए आम आदमी पार्टी कैसे काम कर रही है इससे लोगों को अवगत कराया. उनका कहना है कि कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों ने दिल्ली का विकास रोका हुआ था. यही कारण है कि लोगों ने अपनी खुद की आम आदमी पार्टी बना ली.