उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए ₹1.60 करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए बजट को स्वीकृति दी है.

cm-approves-budget-for-displacement-of-disaster-affected-families
आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए ₹1.60 करोड़ स्वीकृत

By

Published : Jul 18, 2021, 5:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार एक्शन में हैं. वे एक तरफ आपदा की संभावना को देखते हुए राहत कार्य के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं तो वहीं आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए भी बजट स्वीकृत कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1.60 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने ये स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के पश्चात् दी है.

पढ़ें-CM सेफ हाउस में 'गुरुघंटाल' की एंट्री की होगी जांच, ये हैं वो IPS भक्त

प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 9 परिवारों को कुल 37.80 लाख, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को ₹8.50-8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 4 परिवारों को ₹17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को ₹46.75 लाख, सेरासुईधार के 3 परिवारों को ₹12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 7 परिवारों को ₹29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास के लिए ₹8.50 लाख की धनराशि शामिल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details