उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर होमगार्ड्स को तोहफा, 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा - देहरादून ताजा समाचार टुडे

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने महत्वपूर्ण घोषणा की. होमगार्ड के जवानों को 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.

Home Guard jawans
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस

By

Published : Dec 6, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने होमगार्ड जवानों को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की.

दरअसल, सोमवार को सीएम धामी उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी. साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया.

इसके अलावा सीएम धामी ने साल भर में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवान की पत्नियों को 2 लाख के राहत चेक वितरित किए. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. साथ ही जिला कमांडेट कार्यालय हरिद्वार और केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र थानो में नव निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही सीएम ने आज कोरोना काल के दौरान होमगार्ड्स के जवानों द्वारा किये गए बेहतर कार्यों के लिए प्रदेश के सभी साढ़े 6 हजार जवानों को 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान देने की घोषणा करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी.

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details