उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सीएम और विधानसभा अध्यक्ष करेंगे सचिवालय का संयुक्त निरीक्षण - उत्तराखंड सचिवालय न्यूज

कोरोना के चलते सीएम और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सभा मंडप के रूप में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह हॉल का संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा.

Uttarakhand Politics News
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Sep 16, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 7:27 PM IST

देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 23 सितंबर से आहुत होने विधानसभा सत्र को लेकर कोरोना संक्रमण के बीच तमाम संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. वहीं, 17 सितंबर यानी कल को सायं 5:30 बजे सीएम और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सभा मंडप के रूप में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह हॉल का संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा.

सीएम और विधानसभा अध्यक्ष करेंगे सचिवालय का संयुक्त निरीक्षण


विधानसभा सत्र को लेकर विगत दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित विधानसभा मंडप का सत्र को संचालित करने को लेकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण विधायकों को सदन के अंदर पर्याप्त बैठने के लिए स्थान उपलब्ध एवं संक्रमण से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि सदन संचालन को लेकर सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली हॉल का निरीक्षण किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र को संचालित करने के लिए हर प्रकार से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, ताकि सत्र को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाया जा सके. इसी निमित्त कल सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह हॉल का निरीक्षण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details