उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

देहरादून के मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंच चुके हैं.

Cloudburst in Dehradun
Cloudburst in Dehradun

By

Published : Jun 10, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:07 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया. इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं. सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंच चुके हैं और आपदा की जानकारी ली.

देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है. मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है.

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने तबाही.

पढ़ें- रायवाला नेपाली फार्म पर नहीं बनेगा टोल प्लाजा, विस अध्यक्ष ने किया CM के फैसले का स्वागत

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी है. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजा.
Last Updated : Jun 10, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details