ऋषिकेश: दुनिया भर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च कई महीनों से बंद हैं. ऋषिकेश में भी कोरोना के कारण मंदिरों में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले पुरोहितों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पूजा-पाठ कर अपनी आजीविका चलाने वाले ब्राह्मण परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई है. जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने मंदिर और मठों में पूजा-अर्चना करने वाले पुरोहितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.