उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुमति कर रहा था कोरोना की जांच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेलाकुई पुलिस द्वारा एक अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. क्लिनिक संचालक पर आरोप है कि वो बिना अनुमति के क्लिनिक पर कोरोना संंबंधी जांच कर रहा था. पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

थाना सेलाकुई
थाना सेलाकुई

By

Published : May 10, 2021, 10:27 AM IST

विकासनगर: पुलिस ने सेलाकुई इलाके में अवैध रूप से चल रही एक क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने क्लीनिक संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. संचालक चिकित्सक ललित कुमार पर आरोप है कि वो बिना अनुमति के अपना क्लीनिक चला रहा था. पुलिस थाना सेलाकुई ने तत्काल सरकारी अस्पताल जयपुर से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है.

सेलाकुई स्थित मेन बाजार चकराता रोड के पास स्थित इस निजी क्लीनिक की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पाया गया कि क्लीनिक में बिना अनुमति के एंटीजन टेस्ट किए जा रहे थे. संचालक डॉक्टर ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें:विकासनगर में अवैध राइफल के साथ बदमाश गिरफ्तार

सेलाकुई थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
सेलाकुई थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर ललित कुमार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके से 24 कोरोना एंटीजन किट, 25 नमूना सुरक्षित करने वाली किट, 3 सैंपल रनिंग बफर, 6 रैपर कोरोना एंटीजन किट बरामद की जिनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details