ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भैरव कॉलोनी में सीवरेज की समस्या के निदान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भैरव कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचकुटी को जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर बिछने वाली सीवर योजना से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
भैरव कॉलोनी में सीवर की समस्या को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के संग निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचवटी कॉलोनी में ढालवाला प्रोजेक्ट से सीवर लाइन बिछाई जाना प्रस्तावित है. जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था एवं भारत सरकार के बीच इस योजना के लिए लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं. इस योजना की कंसलटेंट कंपनी नियुक्त हो चुकी है.