उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: अशासकीय स्कूल का गजब कारनामा, क्लर्क प्रमोशन पाकर बना लेक्चरर

टिहरी स्थित एक अशासकीय स्कूल में एक क्लर्क लेक्चरर के पद से रिटायर हुआ है. इस चौंकाने वाले मामले को लेकर फिलहाल शिक्षा विभाग जांच में जुटा है.

clerk becomes lecturer news
कलर्क बना लेक्चरर

By

Published : Feb 15, 2020, 7:39 PM IST

देहरादून: शिक्षा विभाग में टिहरी के अशासकीय विद्यालय से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. टिहरी में एक अशासकीय स्कूल में क्लर्क को स्कूल प्रबंधन ने लेक्चरर बना दिया. हालांकि, उक्त कर्मी अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर भी हो गया है. वहीं, अब विभागीय अधिकारी पुराना मामला बताकर जांच के बाद ही स्पष्ट स्थिति बताने की बात कह रहे हैं.

कलर्क बना लेक्चरर

बता दें कि यह मामला बीते साल 2001 का है. जब एक प्राइवेट स्कूल को अशासकीय विद्यालय के तौर पर शामिल किया गया. इस दौरान इस कर्मचारी की मौलिक नियुक्ति क्लर्क के तौर पर ही थी. लेकिन बाद में समिति ने प्रमोशन के तौर पर इसे लेक्चरर का पद दे दिया.

ये भी पढ़ें:नरेन्द्रनगर से 11 कार्यालय होंगे नई टिहरी शिफ्ट, शासनादेश जारी

वहीं अब रिटायर होने के बाद कर्मचारी विभाग से लेक्चरर की ही पेंशन मांग रहा है. हालांकि, विभागीय अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं और मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details