उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आर्मी क्वार्टर में रेकी कर करता था चोरी, पकड़ा गया तो निकला हिस्ट्रीशीटर - theft in army quarters

दिनदहाड़े आर्मी क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी संतोष रावत क्लेमेंट टाउन का हिस्ट्रीशीटर भी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना कैंट और थाना क्लेमेंट टाउन में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं.

देहरादून में चोरी न्यूज theft in army quarters
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून:आर्मी क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को पुलिस ने महिंदा ग्राउंड से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि आरोपी के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं. आरोपी अपने पिता के साथ आर्मी क्वार्टर में रह कर अन्य क्वाटरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. आरोपी थाना क्लेमेंट टाउन का हिस्ट्रीशीटर भी है. साथ ही थाना कैंट और थाना क्लेमन टाउन में आरोपी पर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं.

बीते नवंबर माह में सत्य प्रकाश निवासी एसएस क्वार्टर अनार वाला से सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी क्रम में बुधवार को थाना कैंट पुलिस ने महिंद्रा ग्राउंड के पास से आरोपी संतोष रावत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आर्मी क्वार्टर से की गई चोरी को स्वीकार किया है.

ये भी पढ़े:हैवानियत की हद : बिहार में शादी की जिद पर गर्भवती प्रेमिका को जलाया

थाना कैंट प्रभारी नदीम अतहर ने बताया कि आरोपी संतोष रावत कि कुछ दिन पहले ही शादी हुई है. नशे की लत के चलते वह नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है.आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी और घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. साथ ही बताया कि संतोष रावत क्लेमेंट टाउन का हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना कैंट और थाना क्लेमेंट टाउन में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details