उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन, सीएम देंगे पुरस्कार - क्लेमनटाउन थाने को प्रदेश का बेस्ट थाने का अवार्ड

मामलों के निस्तारण और साफ सफाई को लेकर क्लेमनटाउन थाने को प्रदेश का बेस्ट थाने का अवार्ड दिया गया है. इसके तहत सीएम त्रिवेंद्र थाने को एक लाख का नकद पुरस्कार देंगे.

प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:20 AM IST

देहरादून: केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी हर साल बेस्ट थाना घोषित करती है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय की चयन समिति ने मंगलवार को देहरादून के क्लेमनटाउन थाना को प्रदेश का बेस्ट थाना घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही थाने को एक लाख रुपये का नकद इनाम देंगे. वहीं, एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने थाना प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी.

अपराधों के निस्तारण, थाने की साफ- सफाई और रिकॉर्ड को सही तरीके से रखने के आधार पर तीन महीने पहले प्रदेश के 158 थानों की तरफ से आवेदन भेजा था. गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला और कुमाऊं रेंज के डीआईजी जगत राम जोशी ने अपने अपने परिक्षेत्र से पांच थानों के नाम पुलिस मुख्यालय में भेजे थे. साथ ही मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पर गठित चयन समिति ने इस साल थाना क्लेमनटाउन को बेस्ट थाने के अवार्ड की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:सफाई के नाम पर बहाए जा रहे करोड़ों रुपए, आखिर कब निर्मल होगी गंगा की धारा?

पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सभी मानकों को पूरा करने में देहरादून के क्लेमनटाउन थाना सफल रहा है. इसके तहत क्लेमनटाउन को प्रदेश का बेस्ट थाना घोषित किया गया है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 1 लाख का नकद इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details