ऋषिकेशःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुनि की रेती नगर पालिका में स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत बनाने के लिए संकल्प लिया. वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छ भारत की आवश्यकता है.
सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहा है. ऐसे में सभी को स्वच्छ भारत को बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा. आज देश को प्लास्टिक मुक्त करने की जरुरत है. जिसे लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.