उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: तीर्थनगरी में चला स्वच्छ्ता अभियान, पौड़ी सांसद बोले- ज्याद से ज्यादा लगाना होगा पेड़

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऋषिकेश में नगर निगम समेत कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान गठित छह टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर साफ-सफाई की. इस अभियान में काफी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ऋषिकेश में स्वच्छ्ता अभियान

By

Published : Jun 5, 2019, 7:51 PM IST

ऋषिकेशःआज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के साथ स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. ऋषिकेश में भी छह टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर साफ सफाई की गई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत और गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऋषिकेश में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया.


बता दें कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'बीट एयर पॉल्यूशन' है. वायु प्रदूषण को ध्यान में रखकर थीम बनाई गई है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऋषिकेश में नगर निगम समेत कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान गठित छह टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर साफ-सफाई की. इस अभियान में काफी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंःडग्गामार वाहन परिवहन विभाग को लगा रहे चूना, RTO लगाम लगाने में नाकाम


पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए. आने वाले समय में जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं और नदियां सूख रही हैं. इससे ग्लेशियर पिघल रहे हैं. ऐसे में एक दिन पूरे विश्व में जल संकट पैदा हो जाएगा. इसी को देखते हुए सभी लोगों को एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेना होगा. वहीं, उन्होंने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और ज्यादा पेड़े-पौधे लगाने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details