मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी को साफ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया. हिलदारी और किन संस्था के सहयोग से मसूरी कंपनी गार्डन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं सडक किनारे जंगलों और नालों से करीब 315 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया. साथ ही इस मौके पर लोगों को जागरूक भी किया गया.
हिलदारी और किन संख्या द्वारा लगातार लोगों को स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सड़क किनारे नाले और जगंलो में कूड़ा ना फेंके. जिससे क्षेत्र के साथ पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकें. मसूरी कम्पनी गार्डन विकास समिति के प्रधान सुरेंद्र राणा ने हिलधारी और किन संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की लोग जंगल और नालों में कूड़ा ना फेंके. जिससे नगर को सुंदर बनाया जा सकें.