उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: राजकीय संयुक्त अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों से की गई खास अपील - मसूरी न्यूज

मसूरी के राजकीय संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया, जिसके तहत लोगों को जागरुक भी किया गया.

mussoorie
राजकीय संयुक्त अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान

By

Published : Jan 25, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:42 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के राजकीय संयुक्त अस्पताल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. डॉ. आलोक जैन के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में अस्पताल के सभी डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल के आसपास से कूड़े और प्लास्टिक को एकत्रित कर हटाया. वहीं डॉ. जैन ने स्थानीय लोगों को अपने घरों के बाहर कूड़ा न फेंकने की अपील की.

राजकीय संयुक्त अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
डॉ. आलोक जैन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अस्पताल के सभी स्टाफ मेंमबर्स ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रामक रोगों और संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों और आसपास सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. जैन ने बताया कि अस्पताल का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए वो प्रयासरत हैं. उन्होंने इंदौर शहर की साफ-सफाई के बारे में बताते हुए कहा कि हमें भी उन शहर वासियों से सीख लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: सैनिक परिवारों को त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी सौगात, गृह कर में छूट देने की तैयारी

वहीं, डॉ. आलोक जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर और कई तरह के अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, प्रदेश और शहर को स्वच्छ रखने के लिए आम जनता को भी सहयोग करना होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने रोज की दिनचर्या में साफ-सफाई को शामिल करना होगा. जैन ने कहा कि लोग अपने घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई रखें, जिससे आसपास का वातावरण स्वच्छ बना रहे.

Last Updated : Jan 25, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details