उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पुलिस के 9 कर्मचारी डेंगू की चपेट में, नगर की सफाई में किया श्रमदान - कोतवाली परिसर को साफ किया

ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस और नगर निगम की टीम ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कोतवाली परिसर को साफ किया गया.

डेंगू के चलते कोतवाल के नेतृत्व में नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान.

By

Published : Sep 17, 2019, 10:04 AM IST

ऋषिकेश: डेंगू के कहर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. तीर्थनगरी भी डेंगू के प्रकोप से बेहाल है. इसके तहत ऋषिकेश कोतवाल के नेतृत्व में नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया. साथ ही इस अभियान में सिपाहियों ने भी श्रमदान करते हुए कोतवाली परिसर को साफ किया. वहीं, निगम टीम ने भी सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई कर फॉगिंग के साथ दवाई का छिड़काव किया.

डेंगू के चलते कोतवाल के नेतृत्व में नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान.

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली में कुछ जवान डेंगू और वायरल से पीड़ित थे, लेकिन वर्तमान में 2 उपनिरीक्षक और 7 सिपाही की डेंगू के कारण तबीयत खराब है. वहीं, कोतवाली में नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने सफाई कीटनाशक का छिड़काव किया. साथ ही सिपाहियों ने भी श्रमदान करते हुए सफाई व्यवस्था बनाई है.

ये भी पढ़ें:धर्मरक्षा के नाम पर युवाओं का तमंचे पर 'जय श्री राम', वीडियो वायरल

डेंगू से जहां पूरा प्रदेश प्रभावित है. वहीं, डेंगू के डंक से कोतवाली ऋषिकेश भी नहीं बच पाई है. डेंगू और अन्य बीमारियों से बचने के लिए ऋषिकेश कोतवाली में नगर निगम की टीम के साथ ऋषिकेश कोतवाली के पुलिस के जवानों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details