उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर ऋषि कुमारों ने चलाया स्वच्छता अभियान, महापौर ने कही ये बात

त्रिवेणी घाट पर जयराम आश्रम ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही महापौर अनीता ममगाई ने युवाओं को प्रोत्साहित किया.

ऋषि कुमारों ने चलाया स्वच्छता अभियान.

By

Published : Jun 23, 2019, 5:22 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के त्रिवेणी घाट पर जयराम आश्रम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया. इस अभियान में महापौर अनीता ममगाई ने युवाओं को प्रोत्साहित किया.

ऋषि कुमारों ने चलाया स्वच्छता अभियान.

इस दौरान महापौर अनीता ममगाई ने बताया कि स्वच्छ भारत पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है. इस सपने को साकार करने के लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से युवा स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखा रहे हैं, उससे निश्चित तौर पर देश स्वच्छ और सुंदर हो जाएगा. साथ ही ऐसे कार्यक्रम आए दिन आयोजित होते रहने चाहिए.

ये भी पढ़ें:जिला प्रशासन ने BKTC से छीने अधिकार, अब हेली कंपनियां देंगी VIP दर्शन पर्ची

स्वच्छता अभियान में जयराम आश्रम के ऋषि कुमारों ने भी हिस्सा लिया. ऋषि कुमारों ने बताया कि हम सभी लोगों को सफाई व्यवस्था और स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. साथ ही सभी लोगों की अपने घर और उसके आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए, तभी हमारा देश और समाज स्वच्छ हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details