देहरादून:स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड की डीजी हेल्थ को एक ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि बीते साल 26 सितंबर को मांगों के निस्तारण के लिए एक समझौता वार्ता की गई थी, लेकिन उनकी मांगों का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है.
कर्मचारियों का कहना है कि लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ड्रेसर और ओटी सहायक के पदों पर 50 प्रतिशत कोटा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में छूट सहित पदोन्नति को लेकर वार्ता की गई थी. लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पदोन्नति नहीं हो पाई है. इसके अलावा पौष्टिक आहार भत्ता, जोखिम भत्ते को लेकर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.