उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपस में भिड़े DAV PG कॉलेज के छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां तब भागे उपद्रवी - देहरादून न्यूज

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून छात्र संगठनों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हो गए थे. मामला का इतना बढ़ गया था कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Dehradun
Dehradun

By

Published : Sep 6, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 7:47 PM IST

देहरादून:डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में रविवार रात को छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि बात मारपीट तक पहुंच गई थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठिया भी भांजीं.

सोमवार को भी कॉलेज का माहौल गरम रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. रविवार की मारपीट के बाद सोमवार से जैसे ही कॉलेज खुला तो दोनों गुटों के छात्र लाठी-डंडों के साथ परिसर में दिखाई दिए.

आपस में भिड़े DAV PG कॉलेज के छात्र

पढ़ें-रुद्रपुर में आम के बाग में कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, एक रात की कीमत 10 हजार

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बागी व एबीवीपी गुट के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. यहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. लाठियां खाकर छात्र इधर-उधर भागते नजर आ रहे थे.

विरोधी गुट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाए कि अखिल भारतीय छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. इसी को लेकर रविवार रात को झगड़ा भी हो गया था. इसमें कुछ छात्र घायल भी हो गए थे.

पढ़ें-गंगा सभा के आगे झुकी सरकार, 'मुक्ति योजना' पर रोक लगाने के आदेश

इस मामले में पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि एबीवीपी से जुड़े छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार को कॉलेज परिसर में मारपीट हुई थी. इस दौरान एबीवीपी के बागी गुट की ओर से तहरीर दी गई थी. रविवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच फिर से मारपीट होने लगी. इस घटना में एक छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं कई अन्य छात्रों के भी घायल होने की सूचना है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details