उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: सामान की कीमत को लेकर भिड़े दुकानदार और पर्यटक, जमकर की मारपीट - मसूरी न्यूज

इस मामले में पुलिस ने किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है. दोनों पक्षों का थाने में समझौता हो गया था.

मसूरी में झगड़ा

By

Published : Jul 18, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 1:30 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मसूरी का है, जहां पंजाब से आए पर्यटकों की शहीद स्थल के पास स्थित एक दुकानदार के साथ झड़प हो गई. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र की नई पहल, समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता कर सकते हैं सीधे मुलाकात

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को पंजाब के कुछ पर्यटक शहीद स्थल के पास स्थित लकड़ियों से बने सामान की दुकान पर गए थे, जहां रेट को लेकर उनकी दुकानदार के साथ कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंची गई. इस दौरान वहां मौजूद एक मीडियाकर्मी ने जब झगड़े की रिकॉर्डिंग करने लगा तो पर्यटकों के साथ मौजूद एक महिला ने उसके साथ भी बदतमीजी की और उसका कैमरा तोड़ने का प्रयास किया.

मसूरी में दुकानदार और पर्यटकों का झगड़ा

पढ़ें- ऋषिकेश में बिछाई जाएगी 180 KM लंबी सीवर लाइन, 350 करोड़ रुपये आएगी लागत

मामले की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली के एसआई सूरज कंडारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आ गई, जहां दोनों पक्षों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर समझौता हुआ. एसआई कंडारी ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

Last Updated : Jul 18, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details