मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार 30 अक्टूबर को पुलिस और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पूरा मामला कांग्रेस का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय किया था. कांग्रेसी जैसे ही पुतला लेकर पहुंचे, तभी पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया. इसको लेकर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी.
पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा बताया. मसूरी शहर के कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि आज सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या करते हुए उनके अधिकार का हनन किया है. वो शांतिपूर्ण ढंग से पुतला दहन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया.
पढ़ें-मसूरी में बीजेपी का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, घर घर से मिट्टी लेकर बनेगी 75 पौधों की अमृत वाटिका